दो दिन से 600 लोगों को नहीं मिल रहा है पानी

सांगला (किन्नौर)। जिला के कल्पा की ग्राम पंचायत सापनी के तहत आने वाले शुपानुदेन, दागोदेन, सोमो टोलारिंग, गुथुदेन और नागेसारिंग में पिछले दो दिन से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। ऐसे में क्षेत्र के 600 लोगों को कड़ाके की ठंड में भी सिर पर उठा कर पानी लाना पड़ रहा है। लोगों ने इस बारे में आईपीएच विभाग को भी सूचना दी। फिर भी पानी की आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है।
क्षेत्र के लोगों में ग्रामीण विकास कमेटी सापनी एवं स्वयंसेवी संगठन के अध्यक्ष धर्म सेन नेगी, वरिष्ठ सलाहकार टेक चंद नेगी, ग्राम पंचायत सापनी के प्रधान राज कुमारी नेगी, उप प्रधान छैरिंग नेगी, वार्ड सदस्य राज कमल नेगी, रूपा नेगी, परमा नंद नेगी, गुरूज्ञान नेगी और संजू नेगी सहित अन्य लोगों का कहना है कि शुपानुदेन, दागोदेन, सोमो, टोलारिंग, गुथुदेन और नागेसारिंग के करीब 600 लोग के पिछले दो दिनों से पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इसके चलते लोगों को सिर पर उठा कर दूसरे जगहों से पानी लाना पड़ रहा है। लोगों ने आईपीएच विभाग और जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द पानी की आपूर्ति बहाल की जाए ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। इधर, इस बारे में रिकांगपिओ कार्यालय में तैनात आईपीएच विभाग के एसडीओ रमेश कुमार ने बताया की इस बारे उन्हें कोई जानकारी नहीं है। इस तरह की कोई परेशानी लोगों को आ रही है तो उसे दूर किया जाएगा।

Related posts