दो ट्रेनें 14 फरवरी तक रद्द

उन्नाव। कोहरे का कहर रेल यात्रियों पर भारी पड़ रहा है। गाड़ियों की घंटों लेटलतीफी के चलते रेल प्रशासन ने मंगलवार को तीन ट्रेनों को निरस्त कर दिया। कई अन्य ट्रेनें भी अनिश्चितकालीन लेट रहीं। रात को जाने वाली गाड़ियां सुबह तक नहीं पहुंच सकी थीं। एक दर्जन से अधिक यात्रियों ने अपनी टिकटें वापस करके यात्रा कैंसल कर दी।
शनिवार से शुरू हुआ कोहरे का प्रकोप चौथे दिन भी रहा। कोहरे में दृश्यता शून्य हो जाने के कारण इसका सबसे ज्यादा असर रेल व सड़क यातायात पर पड़ा है। कोहरे में वाहन रेंगते हुए चल रहे हैं। ट्रेनों की भी रफ्तार पर ब्रेक लगा है। इसी कारण कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। लखनऊ-कानपुर के बीच चलने वाली मेमू का भी बुरा हाल है। इसको देखते हुए रेल प्रशासन ने 51813 झांसी पैसेंजर अप व डाउन को 14 फरवरी 2013 तक निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा कानपुर-लखनऊ के बीच चलने वाली दो मेमू भी मंगलवार को रद्द रहीं। गोरखधाम, कैफियत, आगरा इंटरसिटी, नीलांचल सहित अन्य ट्रेनें अनिश्चितकालीन लेट रहीं। सुबह साढ़े 6 बजे पहुंचने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस दोपहर 2 बजे उन्नाव जंक्शन पहुंची। इसी कारण रायबरेली पैसेंजर को एक घंटे से अधिक उन्नाव के प्लेटफार्म नंबर 1 पर रोके रखा गया। जिससे यात्री आक्रोशित हो गए और हंगामा करने का प्रयास करने लगे। इसी बीच पहुंचे पुलिस जवानों ने उन्हें आगे ऊंचाहार एक्सप्रेस से जाने की जानकारी देकर शांत कराया। शाम को आने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस घंटों लेट रही।

यह ट्रेनें हुई लेट
गोरखधाम एक्सप्रेस-अनिश्चितकालीन
कैफियत एक्सप्रेस-अनिश्चितकालीन
नीलांचल एक्सप्रेस-अनिश्चितकालीन
जबलपुर एक्सप्रेस-ढाई घंटे
राप्तीसागर एक्सप्रेस-3 घंटे
64208 मेमू-4 घंटे
झांसी इंटरसिटी-1 घंटे

Related posts