
मंडी। उपायुक्त देवेश कुमार ने नगर परिषद, नगर पंचायतों तथा पंचायतों के अधिकारियों तथा प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि वह कुत्तों की नसबंदी के लिए चलाए जा रहे अभियान में तेजी लाएं। पिछले एक वर्ष से चलाए जा रहे इस अभियान के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। इस अभियान के तहत कुत्तों को नसबंदी के लिए मंडी लाने के लिए वैन का खर्चा संबंधित क्षेत्र की नगर पंचायतें या पंचायतें ही वहन करेगी।
सोमवार को आयोजित बैठक में उपायुक्त ने नगर परिषद मंडी तथा पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्मियों का मौसम आने वाला है। इसलिए आवारा कुत्तों को पकड़ने तथा उनकी नसबंदी करने को प्राथमिकता प्रदान करें। उन्होंने मंडी के हर नागरिक का आह्वान किया कि वह घर से निकलने वाले कूडे़ को कूड़ादान में ही डालें। घर-घर से कूड़ा एकत्रित करने के लिए भी प्रयास करें ताकि शहर में किसी प्रकार की गंदगी न फैले।
उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि भूतनाथ मंदिर परिसर में निर्माणाधीन दीवार का कार्य शिवरात्रि महोत्सव से पहले पूरा किया जाए। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उपायुक्त ने नगर परिषद मंडी से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि चौहाटा से मुख्य डाकघर तक सड़क की मरम्मत के कार्य को शीघ्र करें। उन्होंने एसडीएम सदर तथा ग्रामीण विकास विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि मंडी में निर्माण किए जाने वाले देव सदन के लिए भूमि के चयन व सदन निर्माण के लिए अन्य औपचारिकताएं शीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद मंडी को भी निर्देश दिए कि मंडी शहर में रेहडी-फहड़ी वालों के लिए जो स्थान निर्धारित किए गए हैं, उसकी मार्किंग शीघ्र करें।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त गोपाल चंद, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पंकज राय, एसडीएम सदर राजेश कुमार, सहायक आयुक्त डीआर धीमान, जिला योजना अधिकारी खेम सिंह ठाकुर, परियोजना अधिकारी डीआरडीए राम प्रसाद शर्मा भी थे।