चंबा(टिहरी)। श्रीदेव सुमन एफिलिएटिंग विवि में स्थानीय बेरोजगारों की उपेक्षा से क्षुब्ध ग्रामीणों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। मुख्य गेट पर बैठे ग्रामीणों ने कर्मचारियों को कार्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया। जिससे विवि दफ्तर दूसरे दिन भी बंद रहा।
श्रीदेव सुमन विवि कार्यालय में दूसरे दिन भी कामकाज ठप रहा। मुख्य गेट पर धरना दे रहे सौंदकोटी और दिखोलगांव के ग्रामीणों ने वीसी के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी करते हुए स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग की। उन्होंने कहा कि जब तक नियुक्ति प्रक्रिया दोबारा शुरू नहीं की जाती है, आंदोलन जारी रखा जाएगा। धरनास्थल पर पहुंचकर चंबा व्यापारमंडल के पूर्व अध्यक्ष सत्यपाल पुंडीर व अन्य लोगों ने आंदोलन को समर्थन दिया है। धरना देने वालों में प्रधान रामेश्वरी देवी, सोबन सिंह, किशनी देवी, जगवीर, रघुवीर, सरोजनी देवी, सुरेंद्र नेगी और प्रवीन रावत आदि शामिल थे।