
सरकाघाट (मंडी)। सरकाघाट उपमंडल में बार-बार दूरसंचार सेवाओं में आ रही खराबी से क्षेत्रवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। संचार सुविधा ठप होने से उपमंडल के हजारों उपभोक्ताओं को ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन, मोबाइल, बैकिंग सेवाओं में दिक्कत हो रही है। वहीं, दूरदराज नौकरी कर रहे कर्मचारियों, शिक्षा के लिए बाहर पढ़ रहे युवाओं और प्रदेश से बाहर रह रहे सगे संबंधियों के साथ तालमेल करने में स्थानीय लोगों को असुविधा हो रही है।
स्थानीय निवासी जसवंत गुलेरिया, अमर नाथ, कालीदास, नानक चंद, हरी राम, काहन सिंह आदि ने दूरसंचार सुविधा ठप होने के लिए विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। विभाग के पास पर्याप्त स्टाफ न होने के चलते हजारों बीएसएनएल उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है। जिसके चलते क्षेत्र के अधिकांश उपभोक्ताओं ने अपने बीएसएनएल लैंड लाइन और मोबाइल कनेक्शन कटवा दिए हैं। उपमंडल के दर्जनों दूरभाष केंद्रों में अधिकारियों और कर्मचारियों के पद रिक्त चल रहे हैं।
मंगलवार रात से क्षेत्र की दूरसंचार सेवा ठप होने से मोबाइल और ब्रॉडबैंड सेवा बाधित रही। लोगों ने विभागीय अधिकारियों से गुहार लगाई है कि शीघ्र ही उपमंडल में दूरसंचार सेवा को सुदृढ़ किया जाए। इधर, दूरसंचार विभाग सरकाघाट के मंडलीय प्रबंधक हरीश शर्मा ने बताया कि तकनीकी खराबी के चलते सेवाओं में बाधा आई है। शीघ्र ही इसे ठीक कर दिया जाएगा।