
गैंगरेप पीड़िता की सिंगापुर के अस्पताल में निधन के बाद दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कडी़ कर दी गई है। इसके तहत 10 मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है। इंडिया गेट और राष्ट्रपति भवन की ओर जाने वाले रास्तों को भी बंदकर दिया गया है। पूर्व के दिनों में लोगों के उग्र प्रदर्शनों को देखते हुए पुलिस ने शांति और संयम बनाए रखने की अपील की है।
ये स्टेशन हैं बंद
शनिवार तड़के पीड़िता के निधन के बाद दिल्ली पुलिस ने इंडिया गेट, राष्ट्रपति भवन, पीएम और सीएम आवास, 10 जनपथ समेत कई जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था बढा़ दी है। इंडिया गेट से जोड़ने वाले प्रगति मैदान, मंडी हाउस, राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय, रेस कोर्स, उद्योग भवन, जोर बाग, पटेल चौक समेत 10 मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है। जो यात्री इन स्टेशनों के अलावा कहीं और आना-जाना चाहते हैं या राजीव चौक पर मेट्रो बदलना चाहते हैं तो उनके लिए पूर्ववत सेवाएं बहाल हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली में सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। शांति और सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए दिल्ली को सेना के हवाले भी किया जा सकता है।
शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन की इजाजत
सरकार ने जनभावनाओं का सम्मान करते हुए लोगों को जंतर-मंतर और रामलीला मैदान पर शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन की इजाजत दे दी है। वहीं, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गैंगरेप पीड़िता के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए लोगों से शनिवार 11 बजे जंतर-मंतर पर इकट्ठा होने की अपील की है।