दिल्ली गैंगरेप के विरोध में मनाया काला दिवस

नगवाईं/मंडी। दिल्ली गैंगरेप के विरोध में मंडी के कालेज रोड के व्यापारियों ने दुकानें बंद रखीं। उधर इंडिया अगेंस्ट क्रप्शन संस्था के कार्यकर्ताओं ने काला दिवस के रूप में मंडी शहर में रैली निकाल कर चौहट्टा बाजार में पुतला जला कर विरोध जताया। प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने दरिंदगी के दोषियों को फांसी की सजा देने व महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़ा कानून बनाने की मांग की है। बाजार बंद को लेकर मंडी के व्यापारी भी एकजुट नहीं दिखाई दिए। उधर, नगवाईं में व्यापारियों ने पूरी तरह से बाजार बंद रख कर गैंगरेप घटना का कड़ा विरोध किया।
मंडी जिले में कई जगह दुकानदारों ने भारत बंद के आह्वान पर कारोबार बंद रख कर पीड़िता को श्रद्धांजलि दी तथा सरकार से मांग की कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। मंडी शहर में जहां सभी बाजार खुले रहे, वहीं शहर के कालेज रोड में दुकानदारों ने एकजुटता दिखाते हुए दिल्ली गैंगरेप के विरोध में कारोबार पूरी तरह से बंद रखा। इस दौरान व्यापारियों ने शोक सभा का आयोजन कर पीड़ित छात्रा के निधन पर दो मिनट का मौन रखा।
इंडिया अंगेस्ट क्रप्शन संस्था के संयोजक देशराज की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने वीरवार को काला दिवस मनाया और शहर में रैली निकाल कर गैंगरेप के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने चौहट्टा बाजार पर पुतला जला कर विरोध जताया।
उधर, नगवाईं में भारत बंद का असर दिखाई दिया। व्यापारियों ने दुकानें बंद रख कर गैंगरेप घटना का विरोध किया। दोपहर के समय नगवाईं व्यापार मंडल की बैठक प्रधान सोहन लाल कपूर की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें गैंगरेप की शिकार लड़की की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया।

Related posts