दालचीनी जहरीली, बीमार कर देगा ताकत का कैप्सूल

शिमला। सभी समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर ‘दालचीनी नहीं, जहर खा रहे हैं आप!’ में दिए गए तथ्य सही साबित हुए हैं। नगर निगम की स्वास्थ्य शाखा द्वारा बीते माह बालूगंज की चार दुकानों से भरे गए दालचीनी के सैंपल फेल हो गए हैं। जांच रिपोर्ट में दालचीनी की जगह कैसिया नामक विषैले पौधे की खाल बेचे जाने का खुलासा हुआ है। निगम की स्वास्थ्य शाखा ने जांच के आधार पर चारों कारोबारियों के खिलाफ न्यू फूड सेफ्टी एंड स्टेंडर्ड एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डा. उमेश कुमार भारती ने बताया कि नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।
उधर, लक्कड़ बाजार के समीप से बीते माह नगर निगम द्वारा लिए गए ताकत के कैप्सूल के सैंपल भी जांच में फेल हो गए हैं। लैब में भेजे गए ताकत के कैप्सूल के सैंपल जांच में घटिया निकले हैं। कारोबारी के खिलाफ अब न्यू फूड सेफ्टी एंड स्टेंडर्ड एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
———
चलौंठी में 80 लोगों को नोटिस
संजौली से सटे चलौंठी क्षेत्र में डोर टू डोर कूड़ा एकत्रीकरण की योजना ने नहीं जुड़ने वाले 80 लोगों को नगर निगम ने नोटिस जारी किए हैं। इन सभी लोगों को खुले में कूड़ा फेंकने का दोषी पाया गया है। नोटिस के माध्यम से योजना से जुड़ने को कहा गया है।

होटलों में किचन साफ रखने के निर्देश
बरसात का मौसम शुरू होने के साथ ही होटलों में सफाई रखने को लेकर नगर निगम सतर्क हो गया है। शनिवार को नगर निगम की स्वास्थ्य शाखा ने माल रोड स्थित होटलों का औचक निरीक्षण कर किचन में सफाई बनाए रखने की नसीहत दी है। गंदगी पाई गई तो किचन सील कर दिया जाएगा।

Related posts