तेल पहुंचा, दालें अभी रास्ते में

हमीरपुर। जिला में राशनकार्ड धारकों को अभी तक हर माह मिलने वाली सस्ती दालों का कोटा नहीं मिल पाया है। उपभोक्ता अभी तक मार्च माह की दालों के कोटे का इंतजार कर रहे हैं। निगम के गोदामों में अभी तक दालों की आपूर्ति नहीं पहुंची है। केवल सरसों के तेल की सप्लाई ही गोदामों तक पहुंच पाई है। इस कारण आवंटन का कार्य शुरू नहीं हो सका है। आपूर्ति न पहुंचने के कारण जिला के अंतर्गत करीब एक लाख से अधिक राशनकार्ड धारकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं को महंगे दामों पर दालें खरीदनी पड़ रही हैं। विभाग ने राशनकार्ड धारकों को उड़द, मलका और मूंग दाल सस्ते दामों पर देने का निर्णय लिया है।
विभाग की मानें तो दाल कंपनियों के साथ रेट टेंडर प्रक्रिया में देरी होने के कारण सप्लाई नहीं पहुंची है। ऐसे में उपभोक्ता बाजार से मंहगी दरों पर दालें खरीदने को मजबूर हैं।
उपभोक्ताओं राजेश कुमार, राकेश कुमार, रोशन लाल, सुरजीत कुमार, विरेंद्र, सुनील कुमार, सुभाष, बृज लाल, प्रीतम चंद, परमजीत, अरविंद कुमार, करतार चंद, कमलेश चंद, प्रशोत्तम, विशाल, अंजना कुमारी, स्नेहलता, सुलोचना, विमला देवी, शकुंतला देवी ने बताया कि मार्च माह का दालों का कोटा नहीं मिला है। ऐसे मेें बाजार से मंहगी दरों पर दालें खरीदनी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि पहले सही समय पर दालों को कोटा दे दिया जाता था लेकिन इस बार चीनी, आटा और चावल तो दे दिया लेकिन दालें और सरसों का तेल नहीं दिया गया है। उन्होंने विभाग के प्रति रोष जताया है।
इस संदर्भ में खाद्य आपूर्ति नियंत्रक लक्ष्मण सिंह कनेट का कहना है कि सरसों के तेल की सप्लाई आ गई है लेकिन दालों की सप्लाई नहीं पहुंची है। जैसे ही दालों की सप्लाई पहुंचेगी तो उपभोक्ताओं को मार्च माह का कोटा जारी कर दिया जाएगा।

Related posts