
दौलतपुर चौक (ऊना)। क्षेत्र के भंजाल में बुधवार सुबह लगभग साढ़े 11 बजे दौलतपुर-मुबारिकपुर-ऊना मुख्य मार्ग पर एक ट्रक ने बाइक सवार युवकों को कुचल डाला। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। जबकि दूसरे युवक का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार किया जा रहा है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कड्ड (लोअर भंजाल) संपर्क मार्ग से दो युवक बाइक नंबर एचपी-19, 7552 पर आ रहे थे। इसी दौरान दौलतपुर-मुबारिकपुर मुख्य मार्ग पर बाइक तेज रफ्तार ट्रक नंबर एचपी-12, 8387 की चपेट में आ गई। बाइक पर 29 वर्षीय रामपाल पुत्र करतार चंद निवासी गांव धघोह, 34 वर्षीय नरेश कुमार पुत्र बलदेव चंद निवासी कड्ड (लोअर भंजाल) सवार थे। हादसे में नरेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रामपाल गंभीर रूप से घायल है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक चालक लगभग 20 फुट तक बाइक सवारों को घसीटता ले गया। घायल रामपाल को 108 एंबुलेंस से अंब अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार देने के पश्चात क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के लिए रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक बाइक को टक्कर मारने के बाद वाहन समेत मौके से भाग निकला। बाद में पीछे कार में आ रहे व्यक्ति ने ट्रक चालक को बनेहड़ा के पास रोका। इसके बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। उधर, एसएचओ अंब गुरदीप सिंह ढिल्लो के अनुसार पुलिस ने आईपीसी की धारा 279, 304ए के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।