तेजधार हथियार से हमले में चार पर्यटक घायल

मनाली। पर्यटन नगरी मनाली में एक व्यक्ति ने तेजधार हथियार से हमला कर चार पर्यटकों को घायल कर दिया। पुलिस ने हमले में घायल हुए लोगों के बयान पर एक टैक्सी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने आरोपी टैक्सी चालक की धरपकड़ के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस को दिए बयान में घायल पर्यटकों ने कहा है कि शनिवार रात किसी बात को लेकर टैक्सी चालक से उनकी कहासुनी हो गई। इसके बाद टैक्सी चालक ने किसी तेजधार हथियार से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। एएसपी संदीप धवल ने बताया कि हमले में पंजाब के रोपड़ निवासी हेमराज, सुरेंद्र सिंह, केशव कुमार तथा मनीष कुमार घायल हुए हैं। घायलों का इलाज मनाली के मिशन अस्पताल में चल रहा है। बताया कि पुलिस ने भादंसं की धारा 324 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। टैक्सी चालक की धरपकड़ के लिए थाना प्रभारी एनसी शर्मा की अगुवाई में टीम का गठन कर दिया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related posts