तीसरी लिस्ट के बाद भी कॉलेजों में छात्रों का रेला

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय में शुक्रवार से तीसरी कटऑफ लिस्ट के दाखिले शुरू हो गए। सभी कॉलेजों में दाखिलों के लिए छात्रों की भीड़ रही। आउट ऑफ कैंपस कॉलेजों में कई जगह दाखिले बंद होने के बावजूद भी अन्य कोर्स के लिए यहां भीड़ देखने को मिली। इस लिस्ट के दाखिले अभी दो दिन और चलेंगे।
तीसरी लिस्ट के दाखिलों के लिए छात्रों में सबसे ज्यादा उलझन पॉइंट परसेंटेज को लेकर रही। इसे लेकर छात्र व कॉलेज स्टाफ उलझते दिखाई पड़े। वहीं तय सीटों से अधिक दाखिले होने के चलते कॉलेज प्रशासन भी परेशान दिखाई पड़े।
डीयू की तीसरी लिस्ट के दाखिलों के लिए सभी कॉलेजों में छात्रों की भीड़ रही। कई कॉलेजों में दोपहर बाद तक दाखिला लेने वालों का तांता लगा रहा। कैंपस कॉलेजों में भी बहुत से छात्र दाखिला लेने पहुंचे। वहीं ईवनिंग कॉलेजों में देर शाम तक दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं की भीड़ लगी रही। छात्रों को सबसे ज्यादा परेशानी पॉइंट परसेंटेज को लेकर देखने को मिली। जिन छात्रों की परसेंटेज कटऑफ से महज कुछ पॉइंट कम थे, वे दाखिले के लिए कॉलेज स्टाफ से उलझते नजर आए। सीटों से अधिक हो रहे दाखिले के कारण कॉलेज प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं। कॉलेज छात्रों को दाखिले के लिए मना भी नहीं कर सकते क्योंकि उनकी लिस्ट के मुताबिक छात्र दाखिले के योग्य हैं, लेकिन नियम के बावजूद कई कॉलेज दाखिले नहीं दे रहे हैं

Related posts