
काबुल: अफगानिस्तान ने कहा है कि पाकिस्तान तालिबानी आतंकवाद को राजनीतिक अभियान में तब्दील करने तथा शांति प्रक्रिया को सफल बनाने की दिशा में प्रयासरत है। अफगानिस्तान सरकार ने एक वरिष्ठ अधिकारी ने रायटर को बताया कि तालिबानियों को राजनीति की मुख्य धारा से जोडना देश की राजनीतिक प्रक्रिया का एक हिस्सा है और पाकिस्तान इस दिशा में सहयोग कर रहा है।
उन्होंने कहा, ‘हम आशावादी हैं। हमें विश्वास है वे इस मामले में ईमानदार हैं।’ उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रांस में अफगानी अधिकारियों और तालिबान के वरिष्ठ सदस्यों के साथ सीधी बातचीत शांति के लिये व्यापक माहौल बनाने के लिये एक बडा कदम था। जबकि अब तक दोनों पक्षों के बीच अप्रत्यक्ष संपर्क ही होते रहे हैं।