
आगरा। गत 27 वर्ष से शहर में उच्च न्यायालय की खंडपीठ की स्थापना को लेकर जारी लड़ाई को मंजिल तक पहुंचाने के लिए बुधवार को अधिवक्ताओं के साथ पूरा शहर उमड़ पड़ा। ताजमहल पर प्रदर्शन के साथ ही आर या पार की लड़ाई का ऐलान किया। राजनीतिक दलों, सामाजिक, शैक्षिक और व्यापारिक संगठनों ने वकीलों के कंधे से कंधा मिलाकर आगरा में खंडपीठ लेकर रहेंगे का नारा बुलंद किया। मंडलायुक्त कार्यालय से लेकर पुरानी मंडी तक वकीलों और समर्थकों का सैलाब था। हर तरफ ‘वी वांट हाईकोर्ट’ के नारे की गूंज थी।
मंडल और जिले के सभी बार और तहसीलों के वकील सुबह नौ बजे से मंडलायुक्त कार्यालय पर जुटना शुरू हो गए थे। दोपहर करीब 12 बजे उनका मार्च शुरू हुआ। वकील खंडपीठ की मांग के समर्थन में बैनर और पोस्टर लेकर चल रहे थे। मंडलायुक्त कार्यालय से शुरू हुआ पैदल मार्च ताज व्यू तिराहा से होते हुए पुरानी मंडी तक पहुंचा। मार्च के दौरान सड़क पर प्रदर्शनकारियों का सैलाब नजर आ रहा था। पुरानी मंडी चौराहा पर सभा हुई जहां अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट बेंच के संकल्प को दोहराया और इसके पीछे हो रही राजनीति की निंदा की। उन्होंने कहा कि खंडपीठ आगरा का हक है। जनता का अधिकार उसेे मिलना चाहिए। हाईकोर्ट पहले आगरा में ही था जिसे बाद में इलाहाबाद में स्थापित कर दिया गया। इससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वक्ताओं ने कहा कि ताज पर शांति पूर्ण प्रदर्शन कर वकीलों ने अपनी आवाज प्रधानमंत्री तक पहुंचाने की कोशिश की है। अगर बात नहीं बनी तो 19 दिसंबर को संसद पर प्रदर्शन होगा। आगामी रणनीति के बनाने के लिए छह दिसंबर को अधिवक्ताओं की बैठक होगी। इसके बाद जिलाधिकारी अजय चौहान और एसएसपी एससी वाजपेयी को प्र्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर सभा का समापन हो गया। सभा का संचालन सचिव अरुण सोलंकी, बसंत गुप्ता ने किया और संघर्ष समिति के डा. जेके पाठक, विजय पाल सिंह चौहान, विजय कुमार शर्मा, सुरेंद्र लाखन, अमरीश कुलश्रेष्ठ, बीएन तेहरिया, बिजेंद्र रावत, अनिल वर्मा, बाल किशन शर्मा, हेमंत भारद्वाज, लाल बहादुर, इशाक लाहारिया, लोकेंद्र शर्मा, गगन शर्मा, अशोक चौबे, हेमेंद्र शर्मा, सतीश समी, हरेश चतुर्वेदी, अनूप शर्मा, शैलेंद्र रावत, आदि ने व्यवस्थाएं संभाली।
इनबाक्स….
इन्होंने की सहभागिता
अधिवक्ताओं के प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी के शहर अध्यक्ष वाजिद निसार, जितेंद्र वर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश बाबू शर्मा, राम टंडन, भाजपा से गामा दुबे, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, अशोक राना, राघवेंद्र मुद्गल, प्रमोद गुप्ता, उदयभान सिंह, कुुंदनिका शर्मा, दीपक खरे, श्याम भदौरिया, बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष हेमेंद्र मौर्य, गुटियारी लाल दुबेश, धर्मपाल सिंह, दवेंद्र चिल्लू, करतार सिंह भारतीय, खेरागढ़ बार के एनसी त्यागी, किरावली से केदरा सिंह, एत्मादपुर, फतेहाबाद बार से सुरेंद्र पैंगोरिया आदि ने सभा को संबोधित किया। मथुरा बार के पोपो गुरु, सादाबाद बार के सुरेंद्र पाराशर, टूंडला बार के चौब सिंह, मैनपुरी बार के भगवान सिंह चौहान आदि ने सभा को संबोधित किया। प्रदर्शन में हाथरस, फीरोजाबाद, शिकोहाबाद, एटा, इटावा, कासगंज, छाता, सादाबाद, सिकंदराराऊ, अलीगढ, झांसी, ललितपुर के अधिवक्ता शामिल थे।