तस्करों की धमक से हिला वन विभाग

कोटद्वार। लैंसडौन वन प्रभाग में वन्यजीव तस्कर गिरोह की धमक के बाद वन विभाग के अधिकारियों कीद नींद उड़ गई है। कोल्हूचौड़ में वनकर्मियों पर फायरिंग की अपनी तरह की इस पहली घटना से विभाग के गश्ती दल से लेकर आला अधिकारियों तक चौकन्ने हो गए हैं। अब डीएफओ नेहा वर्मा ने खुद कांबिंग की कमान संभाल ली है। डीएफओ सभी रेंज अधिकारियों के साथ शनिवार देर रात से जंगल में ही डटी हैं। मौके से दबोचे गए तस्कर की निशानदेही पर जंगल में विभिन्न ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

बारिश में फंसी टीम
कोटद्वार। जानकारी के मुताबिक टीम को रविवार दोपहर तक लौट आना था, लेकिन शनिवार रात से जारी भारी बारिश के बाद कोल्हू और खोह नदी में जलस्तर काफी अधिक बढ़ जाने के चलते टीम जंगल में ही फंस गई है। ऐसे में वनकर्मियों को अब नौड़ी के जंगल से होते हुए दुगड्डा निकलना होगा। देर शाम टीम ने वायरलेस पर कोटड़ी रेंज को भेजे संदेश में विभागीय वाहन दुगड्डा भेजने को कहा था। हालांकि, जंगल में उस वक्त जहां टीम की लोकेशन थी, वहां से दुगड्डा तक पैदल पहुंचने में कम से कम पांच घंटे लगने की बात कही जा रही थी।

Related posts