ढाबों में प्रयोग हो रहे घरेलू सिलेंडर

हमीरपुर। हमीरपुर के दुकानों और ढाबों में घरेलू सिलेंडरों का धड़ल्ले से प्रयोग हो रहा है। दुकानदार व्यावसायिक सिलेंडरों के बजाय घरेलू सिलेंडरों का प्रयोग कर मुनाफा कमा रहे हैं। सब्सिडी सिलेंडरों में कटौती होने के बावजूद दुकानदार घरेलू सिलेंडरों का ही प्रयोग कर रहे हैं। लेकिन विभाग द्वारा ऐसे उद्दंड दुकानदारों पर शिकंजा नहीं कसा जा रहा है। इससे जिलावासियों में संबंधित विभाग के प्रति मलाल है।
लोगों में विजय कुमार, सरवण सिंह, रविकांत, जीवन कुमार, सुरजीत सिंह, प्रदीप कुमार, अभिषेक, कार्तिक शर्मा, रजनी, सोमा देवी, कल्पना आदि का कहना है कि शहरों और कस्बों के ढाबों तथा दुकानों में घरेलू सिलेंडरों का धड़ल्ले से प्रयोग हो रहा है। सब्सिडी सिलेंडर मिलने के बावजूद दुकानदार ब्लैक में घरेलू सिलेंडरों का ही प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सब्सिडी सिलेंडरों के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में गैस सिलेंडरों की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। लेकिन ढाबा संचालकों और दुकानदारों को आसानी से गैस सिलेंडर मुहैया हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई बार विभाग को समस्या के बारे में अवगत करवाया गया है। लेकिन विभाग ने अभी तक कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई है। संबंधित विभाग से मांग की है कि ऐसे दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।
उधर, खाद्य आपूर्ति एवं नियंत्रक लक्ष्मण सिंह कनेट का कहना है कि विभाग समय-समय पर छापामारी करता है। फिर भी लोगों के शिकायत के मद्देनजर जिला में छापामारी कर उद्दंड दुकानदारों और ढाबा संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Related posts