
रोहड़ू। शिमला के लक्कड़ बाजार से लेकर रोहडू तक बस स्टेंड तथा आसपास के ढाबों पर लोगों से मनमाने दाम वसूल किए जा रहे हैं। ढाबों पर रेट लिस्ट न होने के चलते मुसाफिरों को ढाबा मालिकों की मनमर्जी का शिकार होना पड़ता है।
शिमला लक्कड़ बाजार से ऊपरी शिमला के लिए कई बसें चलती हैं। यहां से खाद्य आपूर्ति नियंत्रक का कार्यालय भी मात्र पांच सौ मीटर की दूरी पर है। लेकिन बस स्टैंड के अधिकांश ढाबों पर कोई रेट लिस्ट नहीं मिलती है। रात के समय दोगुने दाम वसूल कर लोगों को परेशान किया जाता है। रोहड़ू निवासी कमल मच्छान का कहना है कि रात को बस स्टेंड शिमला लक्कड़ बाजार में मनमाने दाम वसूले जाते हैं। अधिवक्ता मनमोहन रावत ने कहा कि ढाबों पर निगम तथा खाद्य आपूर्ति विभाग का कोई नियंत्रण नहीं रहा है। उन्होंने जिला खाद्य नियंत्रक से कार्रवाई की मांग की है। उधर, खाद्य निरीक्षक प्रताप चौहान ने कहा कि अभी तक उनको इस प्रकार की शिकायत नहीं मिली है। उनके अधिकार क्षेत्र के तहत सभी बस अड्डों पर ढाबों में रेट लिस्ट की जांच की जाएगी।