ढली में बिजली-पानी नहीं, हजारों परिवार बेहाल

शिमला। ढली क्षेत्र में चार दिन से पानी जबकि दो दिन से बिजली सप्लाई नहीं है। हजारों परिवार समस्याओं का सामना कर रहे हैं। कई लोग बर्फ पिघलाकर काम चला रहे हैं। स्थानीय कमला देवी ने बताया कि बिजली व पानी न होने से हालत दिन-ब-दिन खराब हो रही है । घर के सदस्य और वह स्वयं चार दिन से नहीं नहाए हैं। संजय शर्मा, पवन कौंडल, गौरव कुमार, अंजली शर्मा, वंदना ठाकुर, अक्षय, नरेश, बबीता ने बताया कि चार दिन हो गए, पानी खत्म हो गया है। बर्फ पिघलाकर काम चलाया जा रहा है। ढली के पार्षद शैलेंद्र ने बताया कि चार दिनों से लोग काफी समस्या झेल रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे दो दिन पहले भी संजौली जोन के अधिकारी के पास शिकायत लेकर गए थे लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उधर, बिजली बोर्ड के अधीक्षक अभियंता राजेंद्र भास्कर का कहना है कि चुरठ में पेड़ गिरने के कारण बिजली लाइन ठप है। उन्होंने बताया कि यहां मरम्मत चल रही है। मंगलवार को ढली में बिजली बहाल कर दी जाएगी।

Related posts