नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में आवेदन प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंचने लगी है। भले ही आवेदन प्रक्रिया खत्म होने में अभी एक सप्ताह बाकी है, लेकिन उसके कॉमन प्री-एडमिशन फॉर्म की बिक्री के आंकड़े रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। मंगलवार तक ऑफलाइन फॉर्म बिक्री का आंकड़ा 1,24,331 तक पहुंच गया, जिसमें से 59,756 फॉर्म जमा हुए। जबकि ऑनलाइन पंजीकरण 1,06,137 पहुंच गया। इनमें से जमा राशि के साथ फॉम 56, 535 जमा भी हो गए।
फॉर्म बिक्री का आंकड़ा देखते हुए छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है। इसका कारण अभी तक जमा किए गए फॉर्म का प्रारंभिक रुझान है। इसके तहत अभी तक सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने आवेदन के तहत दो से तीन फॉर्म जमा किए हैं और एक छात्र के लिए एक ही फॉर्म स्वीकार किया जाएगा। आवेदन के लिए सात दिन का समय और बाकी है, इस लिहाज से प्रति आवेदक फॉर्म की संख्या और अधिक बढ़ सकती है। इसलिए छात्र बिना किसी घबराहट के आवेदन करें।