
धर्मशाला। नगर परिषद धर्मशाला टैक्स डिफाल्टरों को राशन कार्ड जारी नहीं करेगी। साथ ही नगर परिषद ने पुराने राशन कार्ड धारकों के राशन कार्ड नवीनीकरण की प्रक्रिया को भी रोक दिया है। नगर परिषद ने दो टूक कह दिया है कि हाउस टैक्स की अदायगी होने के बाद ही डिफाल्टरों को राशन कार्ड जारी होंगे। नगर परिषद धर्मशाला ने लंबे समय से हाउस टैक्स पर कुंडली मार बैठे डिफाल्टरों से टैक्स वसूलने को यह फैसला लिया है। नगर परिषद के इस फरमान से शहरवासियों में हड़कंप है।
गौरतलब है कि नगर परिषद ने डिफाल्टर लोगों समेत सरकारी विभागों से करीब पैंसठ लाख का हाउस टैक्स लेना है। इसके लिए नगर परिषद ने कई बार नोटिस भी जारी किए, लेकिन लोनिवि के सिवा अन्य सरकारी महकमों ने टैक्स का भुगतान नहीं किया। नगर परिषद से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग, रेडक्रास, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड, आईपीएच समेत विभन्न विभागों ने लंबे समय से टैक्स का भुगतान नहीं किया है। अकेले शहर में रहने वाले ही विभिन्न परिवारों ने 45 लाख के करीब हाउस टैक्स का भुगतान करना है। लेकिन इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि यह परिवार और सरकारी महकमे कब हाउस टैक्स का भुगतान करेंगे? जिसके चलते नगर परिषद ने कड़ा रुख अख्तियार किया है।
इनसेट
हाउस टैक्स का भुगतान करने वाले परिवारों को ही राशन कार्ड जारी होंगे। अगर हाउस टैक्स के रूप में पैंसठ लाख की रिकवरी हो जाती है तो इस रकम को शहर के विभिन्न विकास कार्यों पर खर्च किया जा सकता है।
-नगर परिषद धर्मशाला के कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार