डल्हौजी में पार्सल पैकिंग सेवा शुरू

डल्हौजी : डाकघर डल्हौजी में ग्राहकों की सुविधा हेतु डाक पार्सल पैकिंग सेवा का शुभारंभ आज एमएस रामानुजम चीफ पोस्टमास्टर जनरल हिमाचल प्रदेश शिमला द्वारा किया गया। अब इस सेवा के माध्यम से 35 किलोग्राम प्रति पार्सल तक का सामान दुनिया में कहीं भी भेजा जा सकता है। यह जानकारी देते हुए मुख्यातिथि एमएस रामानुजम ने बताया कि इसके लिए विभाग ने विभिन्न साइज के बक्सों की व्यवस्थाएं की हैं जिसकी पैकिंग भी विभाग खुद ही करेगा जिसके लिए जरूरी मशीनें यहां मौजूद हैं। इससे ग्राहकों को अब पार्सल पैकिंग हेतु कपड़ा, सिलाई व सील करने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा।

एसएस रामानुजम ने बताया कि अब उसके बाद पूर्ण व्यावसायिक पैकिंग ग्राहक के सामने ही आकर्षक, मजबूत व उच्च गुणवत्ता वाले डिब्बों में करके उन्हें विभागीय लोगो वाले स्टै्रप से सील किया जाएगा। इससे पार्सल कार्टन में सामान की गुणवत्ता बरकरार रहेगी और रास्ते में किसी प्रकार की छेड़छाड़ की संभावना से भी छुटकारा मिल सकेगा। इसके लिए बहुत वाजिब सा शुल्क ही वसूल किया जाएगा। इस अवसर पर आरएस राणा अधीक्षक डाकघर चम्बा तथा बर्फो राम डाकपाल डल्हौजी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Related posts