
रोहडू। रोहडू विधानसभा क्षेत्र में ठप पड़े विकास कार्य फिर शुरू किए जाएंगे। भाजपा कार्यकाल में रोहडू राजनीतिक दंश झेल रहा था। अब एक बार फिर विकास कार्यों को गति मिलेगी। शीतकालीन सत्र में भी ठप पड़े विकास के मुद्दों को रखा जाएगा। यह बात प्रेस को जारी बयान में रोहडू के विधायक मोहन लाल ब्राक्टा ने कही।
मोहन लाल ब्राक्टा ने कहा कि भाजपा कार्यकाल में रोहडू के अंदर विकास के नाम पर एक पत्थर भी नहीं लगा है। इससे रोहडू की जनता ने खुल कर कांग्रेस को अपना समर्थन दिया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के आशीर्वाद से वह रोहडूवासियों की हर उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे। ठियोग-हाटकोटी-रोहडू सड़क के साथ-साथ रोहडू क्षेत्र में ठप पड़े करोड़ों रुपये के विकास कार्यों को फिर शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रोहडू में बस स्टेंड, बहुमंजिला कार पार्किंग, इंडोर स्टेडियम, सीमा कालेज सभागार, बीफार्मेसी कालेज का निर्माण शीघ्र पूरा किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली दर्जनाें सड़कों को पक्का करने के भी प्रयास किए जाएंगे। रोहडू के दूरदराज क्षेत्रों में सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जाएंगे। अस्पतालों, स्कूलों तथा अन्य सरकारी विभागों में रिक्त पदों को भरा जाएगा। ब्राक्टा ने कहा कि विकास के मुद्दों को शीतकालीन सत्र के दौरान भी उठाया जाएगा।