ट्रैक्टर चालक पर छेड़छाड़ का आरोप

देहरागोपीपुर (कांगड़ा)। शाम को दुकान बंद करके घर जा रही एक महिला के साथ एक ट्रैक्टर चालक ने रास्ता रोककर उसके साथ अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दीं। पुलिस चौकी रानीताल ने महिला की शिकायत दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार गांव बनखंडी की रहने वाली एक महिला ने बताया कि वह बगलामुखी मंदिर में दुकान करती है। रोजाना की तरह वह सोमवार देर शाम दुकान बंद करके घर जा रही थी। पीड़ित महिला के घर का रास्ता जंगल से होकर जाता है। इसी दौरान वहां से गुजरते समय एक ट्रैक्टर चालक कमल देव निवासी मेवा ने उसके साथ छेड़छाड़ तथा अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दीं। महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया। पीड़ित महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर पति और भतीजा मौके पर पहुंचे। लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से भाग गया। महिला ने आरोपी के खिलाफ रानीताल चौकी में मामला दर्ज करवा दिया है। डीएसपी बीडी भाटिया ने बताया कि पुलिस ने महिला की शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 504 और 354 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related posts