ट्रक की चपेट में आकर किशोर की मौत

किच्छा। हल्द्वानी रोड पर ट्रक की चपेट में आकर किशोर की मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक ट्रक मौके पर छोड़ फरार हो गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
ग्राम गड़रियाबाग निवासी राकेश (12) पुत्र नरेंद्र गुरुवार को गांव के ही अपने साथी अर्जुन पुत्र राजेश कुमार के साथ प्राग फार्म के गेट के पास खड़ा था। इसी बीच किच्छा से हल्द्वानी की ओर जा रहे ट्रक संख्या यूके 04 ए 4616 ने दोनों को टक्कर मार दी। इससे दोनों किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक ट्रक मौके पर छोड़ फरार हो गया। यह देख आसपास के लोगों ने तत्काल दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने दोनों को हल्द्वानी रेफर कर दिया। हल्द्वानी ले जाते समय रास्ते में राकेश ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Related posts