टैक्स बढ़ोतरी रद नहीं हुई तो देंगे इस्तीफा

सुबाथू (सोलन)। कारोबारियों पर टैक्स बढ़ोतरी के फरमान छावनी परिषद के लिए गले की फांस बनने लगे हैं। वीरवार को छावनी परिषद के सदस्यों ने ही इस बढ़ोतरी के खिलाफ मोरचा खोल दिया है। टैक्स बढ़ोतरी से बिफरे वार्ड सदस्यों ने रविवार को सीईओ विकास कुमार के साथ बैठक करके विरोध जताया है। वहीं टैक्स बढ़ोतरी के फरमान वापस लेने का आग्रह किया है। इस दौरान कुछ वार्ड सदस्यों ने इस्तीफा देने तक की बात कह डाली है।
बैठक के दौरान 3 जुलाई को खबर‘कारोबारी टैक्स बढ़ाने की कवायद पर खफा’ शीर्षक से सभी समाचार पत्रों में खूब गूंजी। वार्ड नंबर तीन के छावनी बोर्ड सदस्य अनिल गुप्ता ने कहा कि बढ़ी टैक्स की दरों का यदि शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो वे इस्तीफा दे देंगे। स्थानीय निवासी राकेश कुमार, दीपक, कपिल, विजय, राजकुमार, विवेक और निखिल ने भी बढ़े टैक्स को लेकर विरोध जताया। वहीं आगामी बैठक में इस मुद्दे को जोरशोर से उठाने का आग्रह किया। इस मौके पर सीईओ विकास कुमार ने कहा कि आगामी बोर्ड की बैठक में इस मुद्दे को उठाया जाएगा। वहीं बैठक में समस्या के समाधान हेतु बोर्ड को एक मत रखते हुए डीजी दिल्ली के समक्ष भी प्रस्ताव रखने पर भी विचार हुआ।

Related posts