
नालागढ़ (सोलन)। उपमंडल के भाटियां स्थित सारा टैक्सटाइल उद्योग के स्टोर में आग लगने से लाखों रुपए की संपत्ति आग की भेंट चढ़ गई है। दमकल विभाग नालागढ़ की एक टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और करीब दो करोड़ रुपये की संपत्ति को जलने से बचा लिया गया।
आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। उद्योग के स्टोर में लगी आग से हुए नुकसान को उद्योग प्रबंधक 50 लाख रुपए का नुकसान बता रहे हैं। दमकल विभाग नालागढ़ के मुताबिक आग से करीब 20 लाख का उद्योग को नुकसान हुआ है। जानकारी के मुताबिक नालागढ़-भरतगढ़ मार्ग पर भाटियां में स्थित सारा टैक्सटाइल उद्योग के स्टोर में अचानक लगी आग की लपटें देखकर उद्योग के कामगार आग बुझाने के कार्य में जुट गए। उद्योग के प्रबंधकों ने इसकी सूचना दमकल विभाग नालागढ़ को दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग नालागढ़ के प्रभारी केवल सिंह की अगुवाई वाली टीम मौके पर पहुंची। इसमें शिफ्ट इंचार्ज कर्म चंद, फायरमैन राजा राम के अलावा भगवान सिंह व अन्य दस कर्मचारियों की टीम शामिल थी। टीम ने तीन घंटे तक कड़ी मशक्कत की और आग पर काबू पाया। सारा टैक्सटाइल उद्योग के एचआर प्रबंधक प्रदीप शर्मा के मुताबिक स्टोर में आग लगने से उद्योग को करीब 50 लाख रुपए का नुकसान झेलना पड़ा है। दमकल विभाग नालागढ़ के प्रभारी केवल सिंह ने कहा कि उद्योग में आग लगने से 20 लाख रुपए की संपत्ति को नुकसान हुआ है। करीब दो करोड़ रुपये की संपत्ति को जलने से बचा लिया गया है। आग लगने का कारण की जांच की जा रही है।