टुटू में सड़क किनारे सैकड़ों वाहन पार्क होने से जाम

शिमला। हर दिन जाम टुटू के लोगों के लिए जी का जंजाल बन गया है। उपनगर में एक भी पार्किंग न होने से सड़क की दोनों ओर सैकड़ों वाहन पार्क किए जाते हैं। पावर हाउस से मुख्य चौक, चौक से नालागढ़ सड़क, शिमला-मंडी मार्ग पर यादगार तक सड़क किनारे सैकड़ों वाहन खड़े होते हैं। बरसों से बाजार में सड़क की टारिंग भी नहीं हुई है। रही सही कसर केबल बिछाने के लिए खोदी गई नालियों ने पूरी कर दी है।
मुख्य चौक में शिमला आने वाली बसें भी खड़ी रहती हैं, यह भी जाम का एक कारण है। स्थानीय लोग इस स्टॉपेज को मुख्य सड़क में शिमला की ओर शिफ्ट करने की मांग करते आए हैं। निजी बसें भी सवारियां भरने के लिए यहीं खड़ी रहती हैं। टुटू के साडा में होने के समय से ही से मुख्य चौक के समीप शिमला की ओर जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे खाली पड़ी वन भूमि पर पार्किंग निर्माण की मांग की जाती रही है पर अभी तक परिणाम सिफर ही रहा। उधर, पार्षद निर्मला चौहान ने कहा कि पार्किंग न होने की वजह से चौक से शिवनगर तक करीब ढाई सौ वाहन सड़क किनारे पार्क होते हैं। खस्ताहाल सड़क के कारण भी समस्या है। पार्किंग के लिए जगह दिखाकर पिछले नगर निगम हाउस में प्रस्ताव पारित हो गया है।
———-
अब तो मुख्यमंत्री से ही उम्मीद
पार्किंग न होने से ही जाम की समस्या है। पार्किंग को चौक के समीप वन भूमि उपलब्ध है। उम्मीद है कि मुख्यमंत्री इस क्षेत्र की जनता की समस्या को दूर करेंगे। – सुरेंद्र ठाकुर, व्यापार मंडल टुटू के कार्यकारी अध्यक्ष

पैदल चलने वाले राहगीरों को भी दिक्कत
टुटू में पार्किंग न होने से सड़क किनारे खड़े वाहनों से लगने वाले जाम से पैदल चलने वालों को भी समस्या का सामना करना पड़ता है। वाहन मालिकों को भी जाम में फंसना पड़ता है। – राजेश शर्मा, छात्र, मज्याठ कॉलेज

सड़क किनारे पार्किंग मजबूरी
वाहन मालिक को सड़क किनारे मजबूरन अपनी गाड़ियों को खड़ा करना पड़ता है। हर समय जाम में फंसने और गाड़ियों के साथ छेड़खानी की चिंता सताती है। – राजकुमार, छात्र, मज्याठ कॉलेज

ढाई सौ वाहनों को नहीं मिलती पार्किंग
टुटू के करीब ढाई सौ वाहन ऐसे हैं जो सड़क किनारे खड़े होते हैं। बाजार में सामान खरीदना हो तो गाड़ी पार्क करने के लिए जगह नहीं मिलती। मजबूरी में सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी करनी पड़ती हैं। – पवन कुमार मज्याठ

Related posts