
बिलासपुर। टीचर एलिजिविलटी टेस्ट (टेट) पास परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर है। शिक्षा विभाग की ओर से टीजीटी टेट पास प्रशिक्षुओं की सूची मांगी गई है। इसके लिए सोलह दिसंबर तक रोजगार कार्यालय में टेट पास प्रमाणपत्र जमा करवाने होंगे।
जानकारी के अनुसार जिन टीजीटी टेट पास प्रशिक्षुओं ने टेट परीक्षा पास की है, उनके नामों की सूची जिला रोजगार कार्यालय से शिक्षा विभाग ने तलब की है। रोजगार कार्यालय की ओर से उन प्रशिक्षुओं के नाम ही विभाग को प्रायोजित किए जाएंगे, जिन्होंने अपने संबधित रोजगार कार्यालय में अपने टेट पास प्रमाणपत्र जमा करवाए होंगे। यह प्रशिक्षु सोलह दिसंबर तक अपने प्रमाणपत्र रोजगार कार्यालय जमा करवा सकते हैं। रोजगार कार्यालय में प्रमाणपत्र जमा करवाने आने वाले प्रशिक्षुओं को अपने साथ अपना रोजगार कार्यालय का कार्ड, टेट पास प्रमाण पत्र लाना आवश्यक होगा। जिला रोजगार कार्यालय में कार्यरत सांख्यिकी सहायक इंद्रजीत वर्मा ने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से टीजीटी टेट पास प्रशिक्षुओं की सूची मांगी गई है। कहा कि सोलह दिसंबर तक यह प्रशिक्षु अपने प्रमाणपत्र रोजगार कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। निर्धारित समय पर जमा करवाए प्रशिक्षुओं के नाम ही विभाग को भेजे जाएंगे।