
पालमपुर (कांगड़ा)। स्वास्थ्य एवं राजस्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने कहा कि प्रदेश में गैर कृषकों को जमीन नहीं बेची जाएगी। स्टांप पेपरों की कमी को भी दूर किया जाएगा। पालमपुर में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश में गैर कृषकों को जमीन नहीं बेची जाएगी। चाहे वह जमीन कैसी भी हो। इस नियम को सरकार सख्ती से लागू करेगी। हालांकि उन्होंने इसमें हिमाचली व गैर हिमाचली का जिक्र नहीं किया।स्वास्थ्य सेवाओं पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा को एम्स के स्तर पर बनाया जाएगा। दिल के मरीजों को समस्या न आए, इसके लिए टांडा मेडिकल कालेज में कार्डियक यूनिट खोली जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ करने के लिए ग्रामीण हलकों में चिकित्सक तैनात किए जाएं, जिससे गांव के लोगों को घर पर ही इलाज मिल सके। ठाकुर कौल ने कहा कि प्रदेश में विशेषज्ञों चिकित्सकों की कोई कमी नहीं रहेगी। मौजूदा समय में कुछ चिकित्सक चंडीगढ़ पीजीआई में पीजी करने गए हैं। इन्हीं चिकित्सकों में से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में तैनाती की जाएगी। प्रदेश में चल रहे स्टांप पेपरों की समस्या पर कहा कि प्रदेश में अब स्टांप पेपरों की कमी नहीं रहेगी। लेकिन जमीन संबंधी मामले को लेकर गैर कृषकों को स्टांप पेपर नहीं मिलेगा। इस मौके पर पालमपुर के विधायक बृज बिहारी लाल बुटेल व बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल भी मौजूद थे।