झाला पुल से भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध

उत्तरकाशी। गंगोत्री धाम को देश-दुनिया से जोड़ने वाले गंगोत्री राजमार्ग का झाला गार्डर पुल यातायात के लिए सुरक्षित नहीं रह गया है। डीएम ने इस पुल से भारी वाहनों की आवाजाही रोकने के आदेश दिए हैं।
भागीरथी नदी से हुए कटाव से झाला पुल के बाएं स्तंभ में धंसाव शुरू हो गया था। ऑफ सीजन में बीआरओ ने इसकी मरम्मत भी कराई। लेकिन अब भी यह पुल सुरक्षित आवाजाही लायक नहीं बन पाया है। इसे देखते हुए डीएम डा.आर.राजेश कुमार ने इस पुल से भारी मशीनें लाने ले जाने तथा दस टन से अधिक भार क्षमता वाले वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने के आदेश दिए हैं। इससे गंगोत्री धाम की यात्रा प्रभावित होने के आसार हैं।

Related posts