
बद्दी (सोलन)। बद्दी पुलिस ने ज्वेलर को गोली मार कर हत्या करने और दुकान से सामान लूटने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उत्तर प्रदेश के मानपुरी जिले का रहने वाला आरोपी नरेंद्र कुमार पंजाब के पटियाला में एक मारपीट के झगड़े में पकड़ा गया था। इस दौरान पंजाब पुलिस ने आरोपी से एक देसी कट्टा भी बरामद किया है। आरोपी में बद्दी में सुनार की लूट में शामिल होने की बात स्वीकार की है, जिस पर बद्दी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। मृतक सुनार के बेटे ने आरोपी की शिनाख्त भी कर ली है।
24 फरवरी को बद्दी के बसंती बाग में तीन लुटेरों ने भरतगढ़ निवासी राजेंद्र वर्मा को गोली मार कर जख्मी कर दुकान से सामान चोरी कर लिया था। राजेंद्र वर्मा की कनपटी पर लुटेरों ने देसी कट्टे से गोली मार दी थी और तीन दिन के बाद सुनार ने पीजीआई में दम तोड़ दिया। इस संबंध में डीएसपी नरेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व पंजाब के पटियाला में मारपीट हुई। जिसमें यूपी के मैनपुरी निवासी नरेंद्र कुमार को पुलिस ने दबोच लिया। पंजाब पुलिस ने नरेंद्र कुमार के खिलाफ आर्मस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया था। रिमांड के दौरान आरोपी में बद्दी में हुई लूट की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की। जिस पर बद्दी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को मृतक सुनार के बेटे प्रभजोत से आरोपी की शिनाख्त कराई गई। आरोपियों ने लूट करने से पहले दुकान की रेकी की थी और एक झुमका ठीक कराने के बहाने दुकान पर आए थे। जिस समय यह लुटेरे दुकान पर आए थे तो सुनार का बेटा भी दुकान पर ही बैठा हुआ था। बद्दी पुलिस मुख्य आरोपी तक पहुंचने के लिए प्रयास करेगी तथा शीघ्र ही इस मामले का पर्दाफाश हो जाएगा।