ज्वालामुखी (कांगड़ा)। शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी में रविवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। 25 हजार भक्तों ने मां ज्वालाजी की पवित्र ज्योतियों के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी से आए श्रद्धालुओं ने ज्वालाजी के दर्शन कर मां से आशीर्वाद लिया। मंदिर ट्रस्ट के प्रधान दिव्यांशु भूषण, सुरेंद्र काकू, संजीव सूद, प्रेमानंद, वेनी माधव, भवानी दत्त, धर्मपाल, पार्वती शर्मा, पवन शर्मा ने बताया कि भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए ठंडा पानी पीने की व्यवस्था की गई है। धूप से बचने के लिए शामियाने लगाए गए हैं। श्रद्धालु भारी संख्या में मां के दर्शनों को पहुंच रहे हैं।
ज्वालामुखी शक्तिपीठ में श्रद्धालुओं के लिए मंदिर प्रशासन की ओर से बेहतर प्रबंधन किए गए हैं। इसमें धूप से बचने के लिए शामियाने, निशुल्क लंगर, निशुल्क चिकित्सालय की व्यवस्था की गई है। मंदिर अधिकारी ने स्वयं व्यवस्था संभालते हुए श्रद्धालुओं को कतारबद्ध दर्शन करवाए। ज्वालामुखी के दुकानदारों ने बताया कि रविवार को उनका कारोबार अच्छा रहा। एकाएक श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हुआ है। मंदिर अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी में रविवार को 25 हजार श्रद्धालुओं दर्शन किए।