ज्वालामुखी ने रोकी विमानों की रफ्तार

ज्वालामुखी ने रोकी विमानों की रफ्तार

मैक्सिको सिटी: अमेरिका की चार एयरलाइन कंपनियों ने पोपोकेटपेटल ज्वालामुखी में विस्फोट से फैले गुबार और धुएं की वजह से मैक्सिको सिटी स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से रवाना होने वाली और यहां आने वाली अपनी दर्जनों उड़ानों को रद्द कर दिया है।

हवाईअड्डे के प्रवक्ता जॉर्ज एंड्रेस गोमेज ने कल मिलेनियो टेलीविजन को बताया कि अमेरिकन एयरलाइंस, यूएस एयरवेज, डेल्टा एयरलाइंस और अलास्का एयरलाइंस ने मैक्सिको सिटी से जाने वाली और यहां आने वाली उड़ानों को रद्द करने का फैसला किया है। एक अन्य प्रवक्ता ने बताया कि एयरलाइनों ने मैक्सिको और अमेरिका के बीच कुल 47 उड़ानों को रद्द किया है।

एयरलाइनों ने यह कदम ऐहतियात के तौर पर उठाया है, जबकि हवाईअड्डे ने अपनी हवाईपट्टियां खुली रखने का फैसला किया है। प्रवक्ता ने कहा, ‘राख बहुत कम मात्रा में है जिससे उड़ान संचालन या उपकरणों पर असर नहीं पड़ता। लेकिन फैसले पर सवाल नहीं उठाया जा रहा, यह उनके अपने अधिकारक्षेत्र में है।’

Related posts