जो भवन बनाया, उसी में ली शपथ

धर्मशाला। …यूं तो विधानसभा भवन में उन्होंने कई बार कदम रखा। कभी फर्नीचर के डिजायन पर पैनी निगाह तो कभी स्ट्रक्चर को देखते हुए इसे और बेहतर बनाने की जौहरी नजर। लेकिन पवन काजल आज उस वक्त भावुक हो गए, जब उन्होंने विधानसभा की दहलीज पर बतौर विधायक कदम रखा।
कांगड़ा से युवा विधायक काजल ने विधानसभा में प्रवेश करने से पूर्व कुछ पल उस भवन को निहारा जिसे बनाते-बनाते उन्होंने यहीं विधानसभा की शपथ लेने का ख्वाब देखा था। हालांकि बतौर कांट्रेेक्टर विस परिसर में स्थित शिव मंदिर में काजल ने मंगलवार को भी उसी तरह शीश नवाया, जैसे वह रोजमर्रा के काम के दौरान करते थे। जिला पार्षद के पद पर रहे काजल ने रिकार्ड सात महीने में बतौर ठेकेदार इस भवन का निर्माण पूरा कराया था। तपोवन स्थित इस भवन के निर्माण का श्रेय जितना तत्कालीन कांग्रेस सरकार को जाता है, वहीं इसकी सुंदरता की वजह का कुछ हिस्सा काजल के नाम भी है। काजल ने बताया कि फरवरी 2005 में इस भवन का शिलान्यास हुआ था। सात मई 2006 को इसका काम शुरू किया गया और 25 दिसंबर 2006 में भवन बनकर तैयार हो गया। हालांकि इसके अन्य हिस्सों का काम बाद में जारी रहा। बताया कि भवन निर्माण के दौरान ही उन्होंने विधायक बनने का सपना देखा था, जिसे लोगों ने पूरा किया। उनका जीवन अब कार्यकर्ताओं और विधानसभा के लोगों के लिए समर्पित है।

Related posts