
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद कटड़ा में आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में विधायकों को जनता से जुड़ाव का पाठ पढ़ाया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा ने कहा कि पार्टी के विधायक राजनीतिक पदों के मोह से ऊपर उठें। पद अस्थायी होते हैं, लेकिन लोगों का विश्वास स्थायी। विधायक विकास को प्राथमिकता दें और नागरिकों के साथ गहरे संबंध बनाएं। नड्डा ने कटड़ा में आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में विधायकों को जनता से जुड़ाव का पाठ पढ़ाया।