जुगाड़ से चल रहा पीएचसी समैला

बलद्वाड़ा (मंडी)। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समैला में एक भी चिकित्सक और फार्मासिस्ट न होने से बीमार लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इन दिनों स्वास्थ्य केंद्र में सीनियर लैब टेक्नीशियन मरीजों की नब्ज देख रहा है। स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की कमी से लोगों में रोष है।
समैला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में समैला, नवाणी, कोट पंचायत के हजारों लोग स्वास्थ्य सुविधा लेने आते हैं। इनके अलावा समैला के साथ सटे बिलासपुर क्षेत्र के कई गांवों के लोग भी यहां इलाज करवाने आते हैं, लेकिन स्वास्थ्य केंद्र में न तो डाक्टर हैं और न ही फार्मासिस्ट। पिछले लंबे समय से डेंटल डाक्टर भी नहीं है। स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों के दो पद स्वीकृत हैं। वर्तमान में यहां एक भी डाक्टर नहीं है। एक डाक्टर पिछले कई माह से एफआरयू बलद्वाड़ा में डेपुटेशन पर है। जबकि दूसरे डाक्टर को एक महीने से बीएमओ बलद्वाड़ा का कार्यभार दिया गया है। स्वास्थ्य केंद्र में तैनात फार्मासिस्ट भी एक महीने से एफआरयू बलद्वाड़ा में डेपुटेशन पर है। जिससे समैला स्वास्थ्य केंद्र सीनियर लैब टेक्नीशियन के भरोसे चल रहा है।
स्थानीय निवासी देवराज, बलवीर सिंह, सोहन सिंह, अशोक कुमार ने सरकार व स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि शीघ्र ही पीएचसी समैला में चिकित्सक तैनात किए जाएं। उधर, कार्यवाहक बीएमओ बलद्वाड़ा नरेश चौहान का कहना है कि रिक्त पदों के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया गया है। शीघ्र ही डाक्टर की व्यवस्था कर दी जाएगी।

Related posts