
संतोषगढ़ (ऊना)। संतोषगढ़ के वार्ड नंबर नौ निवासी एक युवक की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई है। पुलिस ने मंगलवार को युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। जबकि घटना के संदर्भ में एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन आरंभ कर दी है। युवक के जहरीला पदार्थ निगलने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक संतोषगढ़ निवासी 18 वर्षीय युवक मानवेंद्र सिंह ने सोमवार देर रात कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिससे उसकी तबीयत काफी बिगड़ गई। मानवेंद्र के परिजन उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले आए। जहां चिकित्सकों ने उसे बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन जहर का असर तीव्रता से होने के चलते देर रात अस्पताल में ही युवक ने दम तोड़ दिया। एएसपी राकेश सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटना के संदर्भ में एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन आरंभ कर दी है। शव पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों के हवाले कर दिया गया है।