
बर्लिन: जर्मनी में फ्रैंकफर्ट सिटी के पास दो छोटे विमान टकरा गए, जिसमें बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, दुर्घटना शनिवार को स्थानीय समयानुसार शाम 4.15 बजे हुई।
मरने वालों में तीन-चार बच्चे भी शामिल हैं। दुर्घटना के कारण का अभी ठीक-ठीक पता नहीं चल पाया है। शाम आखिरी रिपोर्ट मिलने तक एक पायलट भी लापता था।