
अलीगढ़। 8 यूपी बटालियन एनसीसी के कैडेट्स ने जम्मू में अलीगढ़ का नाम चमकाया। 29 अक्तूबर से 9 नवंबर तक आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में शामिल हुए जनपद के विभिन्न कॉलेजों के कैडेट्स वहां से तीन गोल्ड समेत चार मेडल जीतकर लौटे हैं। शिविर के दौरान कैडेट्स को भारत-पाकिस्तान बार्डर भी दिखाया गया। वहां बने बंकर व उसमें प्रवेश कर कैडेट्स उत्साहित हैं। जम्मू के मनोरम व ऐतिहासिक स्थलों को देखकर कैडेट्स घरों में उसके किस्से सुना रहे हैं। कैडेट्स को आर्मी डॉग ट्रेनिंग सेंटर, आर्मी एवीएशन सेंटर, शरणार्थियों के पुनर्वास कैंप, बहु फोर्ट व पार्क तथा प्राचीन शिव मंदिर आदि का भी भ्रमण कराया गया। छात्र-छात्राओं ने ग्रुप डांस, रस्सी खींच प्रतियोगिता में गोल्ड जीता। कैंप सिक्योरिटी कमांडर कैडेट के रूप में एचबी इंटर कॉलेज के सीनियर प्रदीप कुमार ने गोल्ड जीता। इसके अतिरिक्त यहां के छात्रों ने कई गिफ्ट प्राइज भी जीतकर आए है।