जंगल में फंदे से लटकी मिली महिला

रामपुर बुशहर। चार दिन से लापता नेपाली मूल की महिला झाकड़ी में आर्मी कैंप के साथ लगते जंगल में फंदे से लटकी मिली। पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
मृतका की पहचान काली (45) पत्नी मंगल तमांग नेपाल के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक मानसिक रूप से परेशान काली 22 नवंबर को घर से अचानक कहीं चली गई थी। सोमवार सवेरे सीआईएसएफ के एक जवान ने जंगल में महिला को एक पेड़ से लटके देखा। सूचना पर रामपुर से एसडीपीओ आरपी जसवाल समेत झाकड़ी थाना से एएसआई शेर सिंह नेगी और अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया। इधर-उधर पूछताछ करने पर पता चला कि महिला का नाम काली है। इस पर पुलिस ने उसके पति को सूचित किया, जो अपनी पत्नी की तलाश में रामपुर आया था। एसडीपीओ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शव को पति के सुपुर्द कर दिया गया है। इस महीने झाकड़ी थाना के तहत आत्महत्या का यह तीसरा मामला सामने आया है। पहले विगत सप्ताह झाकड़ी में प्रोजेक्ट अस्पताल में कार्यरत एक नर्स ने अपने आवास में फांसी लगाई थी। उसके बाद दोफदा में एक बुजुर्ग ने बगीचे में फंदा लगाया और अब झाकड़ी में नेपाली मूल की महिला ने फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।

Related posts

Leave a Comment