छिन्नमस्तिका धाम पहुंचे 55 हजार

भरवाईं (ऊना)। बैसाखी पर्व और संक्रांति पर माता चिंतपूर्णी के दरबार में लगभग 55 हजार श्रद्धालुओं ने शीश झुकाकर सुख समृद्धि की कामना की। शनिवार को माता के दर्शन करने वाले भक्तों की लाइन एक किलोमीटर लंबी जा पहुंची। माता के भक्तों को भवन तक पहुंचने में 3 से 4 घंटे का समय लग रहा था। श्रद्धालु कतारों में माता की भेंटें गाकर माहौल को भक्तिमय बना रहे थे। कुछ लंगर संचालक माता के भक्तों को जो लाइन में दर्शनों को खडे़ थे, उन्हें खाद्य वस्तुओं और शीतल जल की व्यवस्था में जुटे हुए थे। भक्तों के लिए फलाहार का प्रबंध भी किया गया है। शनिवार को हालांकि भवन के कपाट आधी रात को खोल दिए गए थे। आधी रात से ही भक्तों की कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। ज्यों-ज्यों दिन चढ़ता गया कतारें लंबी होती गईं। यहां तक कि शाम चार बजे तक भी कतारें नए बस अड्डे तक लगी रहीं। उधर, मंदिर अधिकारी सुभाष चौहान ने बताया कि बैसाखी पर्व पर श्रद्धालुओं की खूब भीड़ रही।

Related posts