
शिमला। कालेज में एडमिशन का आज आखिरी दिन है। हर दिन दोपहर 2:00 बजे तक चलने वाली दाखिला प्रक्रिया बुधवार को 5:00 बजे तक चलेगी। छात्रों को राजकीय कन्या महाविद्यालय और कोटशेरा कालेज ने तीन घंटे की छूट दी है जबकि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संजौली कालेज में दो घंटे की छूट रहेगी। संजौली कालेज में शाम चार बजे तक दाखिला फार्म जमा किए जाएंगे।
आरकेएमवी की प्राचार्य मीरा वालिया ने कहा कि छात्राओं की संख्या अधिक होने के कारण समय बढ़ाया गया है। इसमें सेमेस्टर सिस्टम के तहत पहले सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाली छात्राएं 5:00 बजे तक फार्म जमा करवा सकेंगी। रोल ऑन आधार पर द्वितीय और तृतीय वर्ष में प्रवेश लेेने वाली छात्राएं भी 5:00 बजे तक फार्म और फीस जमा करवा सकेंगी। इसके लिए बैंक भी सहयोग कर रहा है।
कोटशेरा कालेज प्राचार्य डा. उमा रणदेव ने कहा कि कालेज में अब तक करीब 450 फार्म जमा हो चुके हैं। शेष फार्म अंतिम दिन बुधवार को जमा होंगे। फार्म शाम 5:00 बजे तक जमा होंगे। संजौली कालेज प्राचार्य डा. जेएस नेगी ने कहा कि छात्रों की सुविधा के लिए समय बढ़ाया गया है। इसके अलावा रोल ऑन प्रवेश की प्रक्रिया भी 4:00 बजे तक जारी रहेगी। कालेज में मंगलवार को प्रोस्पेक्टस कम पड़ गए थे, जिस पर अतिरिक्त फार्म की व्यवस्था की गई है।