छात्रवृत्ति से वंचित कई अल्पसंख्यक छात्र

भगेड़ (बिलासपुर)। केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना के तहत प्रदेश के सैकड़ों विद्यार्थियों को अभी तक योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। आन लाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया के बाद पहले से भेजे गए आवेदन वापस कर दिए गए हैं। अब आवेदन की प्रक्रिया को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में सैकड़ों विद्यार्थी इस योजना के तहत मिलने वाली छात्रवृत्ति से वंचित रह गए हैं।
जानकारी के अनुसार पूर्व सरकार के कार्यकाल के दौरान स्कूल, कालेज मुखिया के माध्यम से विद्यार्थियों ने इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया था। इस बार भी पुरानी प्रक्रिया के तहत ही आवेदन किया, लेकिन ऑन लाइन आवेदन की सुविधा शुरू होने के बाद ऐसे कई आवेदन वापस आ गए हैं। इस बारे किसी भी तरह के निर्देश जारी नहीं किए गए।
छात्र आनलाइन आवेदन करने के बजाए पहले ही आवेदन कर चुके थे। उनके आवेदन वापस भेजे जा चुके हैं। इससे इन विद्यार्थियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। विभाग की गलती का खामियाजा अब इन विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है। भाजपा प्रदेश अल्पसंख्यक मोरचा के उपाध्यक्ष रमजान खां ने कहा कि इस बारे केंद्रीय अल्पसंख्यक मोरचा से बातचीत की जाएगी। यदि फिर भी कोई समाधान नहीं निकला को न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जाएगा। विभाग को इस बारे निर्देश जारी करने चाहिए थे। आवेदन पत्र रद कर वापस भेजना तर्क संगत नहीं। विभागीय गलती का खामियाजा छात्र क्यों भुगते। उन्होंने मांग की है कि विभाग इस बारे में स्थिति स्पष्ट करे। उधर, प्रारंभिक शिक्षा उप निदेशक बिलासपुर प्रीतम सिंह ढटवालिया ने कहा कि पिछले वर्ष की छात्रवृत्ति सभी पात्र विद्यार्थियों को प्रदान कर दी गई है। जल्द ही इस साल भी बच्चों को छात्रवृत्ति मिल जाएगी।

Related posts