
तीसा (चंबा)। बैरागढ़ पंचायत के श्रीसेठा गांव को छह साल के बाद भी सड़क सुविधा नसीब नहीं हो पाई है। इस आठ किलोमीटर सड़क का काम छह साल पहले शुरू हुआ था, जो अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। सड़क का निर्माण कार्य बंद होने से लोगों को सड़क सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग की ओर से छह साल में मात्र आधा किलोमीटर सड़क ही बनाई गई है। इसके बाद इसका काम अधर में लटक गया है। सूत्रों के मुताबिक जहां पर इस सड़क का निर्माण हो रहा है, वहां ग्रामीणों की जमीन आ रही है। इससे सड़क निर्माण में अड़चनें पैदा हो रही हैं। इस सड़क के निर्माण के लिए के पंचायत नुमाइंदों ने कई बार सरकार और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को प्रस्ताव भेजे, लेकिन आधा किलोमीटर से आगे इस सड़क का काम नहीं बढ़ पाया है। इससे ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क का निर्माण होने से बैरागढ़ पंचायत के श्रीसेठा एक दो और तीन, बाड़का, हरुंजर आदि गांवों के आठ सौ के करीब लोग लाभान्वित होंगे। इसके बारे में स्थानीय पंचायत के प्रधान नरेण सिंह, उपप्रधान गुरदिता, किशन, साबदीन, देसराज, दुनी चंद, विरेंद्र यशंवत, तोखा राम और हेम राज ने सरकार और लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि इस सड़क का काम शीघ्र शुरू किया जाए। इस संदर्भ में लोकनिर्माण विभाग के एसडीओ हेम चंद ने कहा कि इस सड़क के लिए पहले टेंडर हुए थे, लेकिन ग्रामीणों की जमीन आने के कारण काम बंद हो गया। उन्होंने कहा कि अब दोबारा सड़क के लिए टेंडर करवाएं जाएंगे।