चौपाल में तीन सरकारी बसें फंसीं

चौपाल (शिमला)। भारी बरसात से बंद चौपाल क्षेत्र की कई सड़कों पर यातायात बहाल नहीं हुआ है। परिवहन निगम की तीन बसें ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर फंसी हुई हैं। लोगों को मौसम खुलने के बाद भी पैदल सफर करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। चौपाल-चौकिया-झिकनीपुल, चौपाल-देवत, देईया-चयामा, बाग मझोली, कोटी सरांह मार्ग अभी तक यातायात के लिए नहीं खुले हैं। सड़कें बंद होने के बाद देईया, बाग मझोली तथा कोटी सरांह में एचआरटीसी की तीन बसें फंसी हैं। प्रधान ग्राम पंचायत पौड़िया निर्मला झिंटा, उप प्रधान राजेंद्र हिमटा, जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र चौहान, रिटायर बीपीईओ श्याम शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत देवत योगेश अजटा ने कहा कि बरसात में बंद सड़कों को खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग गंभीर नहीं है। उन्होंने सरकार से बंद सड़कों को शीघ्र खोलने का आग्रह किया है। एचआरटीसी चौपाल के बस अड्डा प्रभारी लोकेंद्र नेगी ने कहा कि लोकनिर्माण विभाग से बंद मार्ग खोलने के लिए आग्रह किया गया है। बसें फंसने से कई लोकल रूट प्रभावित हो गए हैं। निगम को प्रतिदिन हजारों रुपये का नुकसान हो रहा है। उधर, लोनिवि के एसडीओ अभियंता सुरेश कुमार कौशल ने कहा कि बरसात के कारण स्थिति बिगड़ी है, सड़कों को सुधारने का काम प्रगति पर है।

Related posts