चौपाल के ग्रामीण क्षेत्रों में पसरा अंधेरा

चौपाल (शिमला)। चौपाल उपमंडल के अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में आठ दिन से अंधेरा छाया हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे हजारों उपभोक्ताओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत बोर्ड ने मुख्य लाइन को तो जोड़ दिया है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों की क्षतिग्रस्त लाइनों को ठीक करने का कार्य अभी तक पूरा नहीं किया गया है। ठंड के मौसम में बिजली सेवा ठप होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
चौपाल उपमंडल के अंतर्गत 70 प्रतिशत क्षेत्र अभी भी अंधेरे में हैं। आठ दिन से ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था बहाल नहीं की जा सकी है। सर्दियों के मौसम में बिना बिजली लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत बोर्ड ने मुख्य लाइनें तो दुरुस्त कर दी हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में टूटी एचटी लाइनें अभी तक ठीक नहीं की जा सकी हैं, जिससे बिजली सेवाएं ठप पड़ी हुई हैं। लोगों में बोर्ड की कार्यप्रणाली के प्रति गहरा रोष है। विद्युत बोर्ड के एसई महेश सिंघल ने बताया कि मुख्य लाइनें लगभग ठीक कर दी गई हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में एलटी लाइन काफी क्षतिग्रस्त हुई है। गिरे हुए खंभों को बदला जा रहा है। विद्युत बोर्ड के कर्मचारी दिन रात लाइनों को ठीक करने में जुटे हैं। शीघ्र ही चौपाल उपमंडल के ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित विद्युत सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी।

Related posts