चौथे दिन भी हड़ताल पर रहे मजदूर

उत्तरकाशी। बीआरओ के मजदूरों की हड़ताल जारी रहने से मंगलवार को चौथे दिन भी तांबाखानी वाले हिस्से में काम ठप रहा।
तीन माह से मानदेय न मिलने से भुखमरी की स्थिति पैदा होने पर बीआरओ के मजदूर शनिवार से हड़ताल पर चले गए थे। अधिकारियों से सिर्फ आश्वासन मिलने पर मजदूर नहीं माने और चौथे दिन भी काम पर नहीं लौटे। ऐसे में तांबाखानी वाले हिस्से में गंगोत्री राजमार्ग को यातायात के लिए तैयार करने का काम मंगलवार को भी ठप रहा। मजदूरों ने रुका हुआ मानदेय मिलने तक काम पर न लौटने का ऐलान किया। मौके पर पहुंचे एटक के जिला संयोजक भाकपा के जिला सचिव महावीर प्रसाद भट्ट ने कहा कि बीआरओ के अधिकारी मजदूरों का उत्पीड़न कर रहे हैं। रोज कमा कर अपना और बच्चों का पेट भरने वाले मजदूरों को तीन माह तक मजदूरी न दिया जाना मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन है।

Related posts