
बीजिंग: चीन के एक प्रमुख समाचार पत्र ‘साउदर्न वीकली’ के पत्रकारों ने सेंसरशिप के खिलाफ हड़ताल कर दी है। समाचार पत्र के कर्मचारियों ने दो पत्र भी लिखे हैं, जिसमें प्रोपागंडा प्रमुख के इस्तीफे की मांग की गई है।
‘बीबीसी’ के अनुसार, विवाद पिछले सप्ताह उस समय शुरू हुआ, जब नए साल पर समाचार पत्र में प्रकाशित करने के लिए लिखे गए संदेश को कम्युनिस्ट पार्टी के सम्मान में दोबारा लिखा गया। कर्मचारी ग्वांगझू शहर में समाचार पत्र के दफ्तर के बाहर एकत्र हो गए।
‘साउदर्न वीकली’ के करीब 100 सम्पादकीय कर्मचारी यह आरोप लगाते हुए हड़ताल पर चले गए कि समाचार पत्र, सरकार के दबाव में है। पिछले सप्ताह समाचार पत्र के कर्मचारियों ने प्रोपोगंडा प्रमुख के इस्तीफे की मांग करते हुए उन पर तानाशाही रवैया अपनाने का अरोप लगाया था। दो अलग-अलग खुले पत्र में 35 पूर्व कर्मचारियों और 50 प्रशिक्षुओं ने प्रोपोगंडा प्रमुख, तुओ झेन के इस्तीफे की मांग की।
ज्ञात हो कि चीनी मीडिया पर तथाकथित प्रोपागंडा विभाग की निगरानी रहती है, जो पार्टी की विचारधारा के अनुरूप अक्सर सामग्रियों में बदलाव कर देता है।