चीन की भारत को चेतावनी, ‘हमें उकसाओ मत’

चीन की भारत को चेतावनी, ‘हमें उकसाओ मत’

नई दिल्ली: चीन के एक जनरल ने भारत को चेतावनी दी है कि वह सीमा पर सैन्य तैनाती बढ़ाकर नई समस्या के लिए न उकसाए। ‘चाइना स्ट्रेटजी कल्चर प्रमोशन एसोसिएशन’ के कार्यकारी उपाध्यक्ष तथा महानिदेशक मेजर जनरल लुओ युआन ने कहा, ‘इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि सीमावर्ती इलाकों में चीन और भारत के बीच तनाव एवं समस्याएं हैं।’

युआन ने कहा, ‘भारतीय पक्ष को चाहिये कि वह नई समस्याओं के लिए न उकसाये और न ही उसे सीमावर्ती इलाकों में सैन्य तैनाती को बढ़ाकर नई परेशानी शुरू करनी चाहिए।’ जनरल ने कहा, ‘दुनिया में भारत इकलौता ऐसा देश है जो कहता है कि वह चीन से खतरे की वजह से अपनी सैन्य ताकत विकसित कर रहा है।

भारत जो कहता और करता है, उसको लेकर उसे सजग होना चाहिए।’ उन्होंने विदेशी संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, ‘अब भी यह समस्या है कि भारतीय पक्ष का 90 हजार वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र पर कब्जा है। समस्याएं इतिहास से मिली हैं और हमें इनकी ओर ठंडे दिमाग से देखना चाहिए।’ उनसे एंटनी के चीन दौरे की पृष्ठभूमि में भारत-चीन संबंधों पर पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की राय के बारे में पूछा गया था। एंटनी चीन पहुंच चुके हैं।

Related posts