
रामपुर बुशहर। मृतक सुमित्रा की 26 दिसंबर को जांच करने वाले रामपुर के खनेरी अस्पताल के चिकित्सकों को विभागीय जांच का सामना भी करना पड़ेगा। स्वास्थ्य विभाग ने साफ कर दिया है कि आईजीएमसी और खनेरी अस्पताल की रिपोर्ट को मिलाया जाएगा। अगर दोनों में भिन्नता पाई गई तो चिकित्सकों पर विभागीय जांच बैठाई जाएगी। इधर, स्वास्थ्य मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की गंभीरता से जांच करने के आदेश विभाग को दे दिए हैं।
अमर उजाला से बात करते हुए स्वास्थ्य निदेशक हिमाचल प्रदेश डा. डीएस चंदेल ने बताया कि मामला गंभीर है। अभी उनके पास पोस्टमार्टम कर रिपोर्ट नहीं पहुंची है। अगर पोस्टमार्टम और खनेरी अस्पताल के चिकित्सकों की रिपोर्ट भिन्न पाई गई तो उक्त चिकित्सकों को विभागीय जांच से गुजरना पड़ेगा। वहीं दोषी पाए जाने पर चिकित्सकों को सस्पेंड तक किया जा सकता है।
स्वास्थ्य मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने कहा कि मामला गंभीर है। इस बारे में स्वास्थ्य विभाग को गंभीरता से जांच के आदेश दिए गए है। अगर चिकित्सकों की लापरवाही पाई गई तो चिकित्सकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। दोषी किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे।